आप अपने जीवन में सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं
नमस्कार दोस्तों
आज पांच फार्मूला बताउगा जिससे आपकी जिन्दगी में बहोत बड़ा परिवर्तन आ सकता है
आप से बोल रहा हु ध्यान से सुनियेगा
1 - आप अपने जीवन में सफलता और असफलता का रास्ता खुद आप चुनते हो आप जो भी काम करते हो आप को सफलता मिलने वाली है या नहीं ऐ आप के मेहनत के ऊपर निर्भर होता है क्यों की आप से बेहतर आप को ईस दुनिया में कोई नहीं जनता है, आप अपना रास्ता खुद चुनो अपने हिसाब से /
2 - आप अपने जीवन में जो भी करते हो उसका समय निर्धारित करो आप अपने समय की बर्बादी मत करो अगरअपने जीवन में सफल होना चाहते हो तो , सोने का समय निर्धारित करो , खाने , काम करने का ,मोबाईल चलने का , किताब पड़ने का , लोगो से बात करने का , सबसे जरूरी अपनी फिटनेश पे बिसेस ध्यान देना होगा तो आप अपने समय का सही उपयोग करे /3 - जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते है तो किताब पढ़ना सुरु कर दे सबसे जरुरी लोगो की सफल लोगो की किताब पड़िए सच में आप की जिन्दगी बदल जाएगी /
4 - लोगो के नजरो में अपनी छबि अछि बनाइए इससे होगा क्या जब भी आप कोई काम करने जायगे तो लोग आप का भरपुर साथ देते है लोगो की हमेसा मदद करे कहते है कर भला तो हो भला /
5 - यथा दृष्टि तथा शिरस्ती , इसका मतलब है जैसे दुनिया को आप देखते हो दुनिया आप को वैसी ही दिखती है जैसा सोचते हो वैसा ही आप के साथ होता है अपने अवचेतन मन को जो भी बताते हो वह उसको मान लेता है तो जो भी सोचो सही सोचो /
जय जवान जय किसान
BY. SHIVAM NIRALA