Yoko
आजकल मैं बहुत समय के बाद हिंदी लिख रही हूँ. आजकल मैं एक लेख लिख रही थी. इसलिए लगता था की हमेशा बिज़ी है. कल मैंने वो लेख भेजा. और अब २ आने वाली सभा में वो लिख पढ़नी वाली हूँ. पर आज मेरे पास समय है. और मेरे पति बीमार थे. पहले उनको बुखार था, और हमने सोचा कि वो सिर्फ़ जुकाम हो. लेकिन उनका बुखार नीचे नहीं गया. जब हम बड़े अस्पताल गए, हमको मालूम हुआ कि उनको निमोनिया था. फिर ४ दिन दवाइयाँ ले कर अब वे ज़्यादा बेहतर हो गए. आज उन्‍होंने काम भी शुरू किया.
5. Nov. 2014 03:24
Korrekturen · 5

आजकल
मैं बहुत समय के बाद हिंदी लिख रही हूँ. आजकल मैं एक लेख लिख रही थी. इसलिए लगता था कि हमेशाही बिज़ी थी. कल मैंने वो लेख भेजा. और अब २ आने वाली सभाओं में वो लेख पढ़नी वाली हूँ. पर आज मेरे पास समय है.

और मेरे पति बीमार थे. पहले उनको बुखार था, और हमने सोचा कि वो सिर्फ़ जुकाम हो. लेकिन उनका बुखार नीचे नहीं गया. जब हम बड़े अस्पताल गए, हमको मालूम हुआ कि उनको निमोनिया था. फिर ४ दिन दवाइयाँ ले कर अब वे ज़्यादा बेहतर हो गए. आज उन्‍होंने काम भी शुरू किया.

5. November 2014

आजकल

मैं बहुत समय के बाद हिंदी लिख रही हूँ. आजकल मैं एक लेख लिख रही थी. इसलिए लगता था कि हमेशा बिज़ी थी. कल मैंने वो लेख भेजा. और अब २ आने वाली सभाओं  में वो लेख पढ़नी वाली हूँ. पर आज मेरे पास समय है.

और मेरे पति बीमार थे. पहले उनको बुखार था, और हमने सोचा कि वो सिर्फ़ जुकाम हो. लेकिन उनका बुखार नीचे नहीं गया. जब हम बड़े अस्पताल गए, हमको मालूम हुआ कि उनको निमोनिया था. फिर ४ दिन दवाइयाँ ले कर अब वे ज़्यादा बेहतर हो गए. आज उन्‍होंने काम भी शुरू किया.

5. November 2014
Möchten Sie schneller voran kommen?
Treten Sie dieser Lern-Community bei und testen Sie kostenlose Übungen!